1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अनामिका शुक्ला के बाद अब 3 संध्या और 2 मीना का घोटाला आया सामने

अनामिका शुक्ला के बाद अब 3 संध्या और 2 मीना का घोटाला आया सामने

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अनामिका शुक्ला के बाद अब 3 संध्या और 2 मीना का घोटाला आया सामने

अनामिका शुक्ला मामला सामने आने के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं। शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच हो रही है। इसके आदेश खुद सीएम योगी ने दिए थे।

अब इसी जांच में सामने आ रहा है कि सरकारी स्कूलों में संध्या द्विवेदी और मीना देवी के नाम से फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा है।

अलीगढ़, फिरोजाबाद और फर्रुखाबाद के अधिकारियों ने जांच में पाया की 3 महिलाएं संध्या के नाम से और दो महिलाएं मीना देवी के नाम से नौकरी करती हुई पायी गयी है।

‘अनामिका शुक्ला’ फर्जीवाड़े का खुलासा हाल ही में हुआ और इसके बाद असली अनामिका शुक्ला सामने आईं वह बेरोजगार थीं जिसके नाम पर २५ लड़कियां नौकरी कर रही थी।

संध्या द्विवेदी का जोगा गांव का पता वही है जो वहां पकड़ी गई फर्जी अनामिका शुक्ला का है। फर्जी अनामिका की पहचान बाद में कानपुर देहात के चंदनपुरा गांव की बब्ली यादव के रूप में हुई थी।

इस मामले में एक आंतरिक जांच भी शुरू हो चुकी है। इन सबके बीच अब संध्या द्विवेदी नाम की इन फर्जी टीचरों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं। वहीं उनको नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...