1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल संग लिए सात फेरे, वीडियो तस्वीर

आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल संग लिए सात फेरे, वीडियो तस्वीर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल संग लिए सात फेरे, वीडियो तस्वीर

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और एक्टर आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल  के साथ बीते दिन शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने श्वेता अग्रवाल के साथ बीते दिन सात फेरे लिये। आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब धूम मचा रही हैं।

 

एक वीडियो में आदित्य नारायण श्वेता के साथ फेरे लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो के अलावा दोनों की शादी की तस्वीरें भी लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं। आदित्य और श्वेता अग्रवाल की शादी को लेकर उनके फैंस में भी काफी उत्साह  देखने को मिला।

आदित्य नारायण अपनी शादी के दिन जहां शेरवानी पहने और सिर पर पगड़ी लगाए जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं तो वहीं दुल्हन के लुक में उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल भी काफी खूबसूरत लग रही हैं।

शादी से जुड़ी तस्वीरों में आदित्य और श्वेता कहीं स्टेज पर साथ में बैठे हुए तो कहीं फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले आदित्य नारायण की बारात के वीडियो और फोटो भी खूब वायरल हुए थे। खास बात तो यह है कि उन फोटो और वीडियो में आदित्न नारायण अपने मम्मी पापा के साथ बारात में डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...