बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो के जरिए भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उनका नया गाना ‘वो चांद कहां से लाओगी’ रिलीज हुआ।
इस गाने में उनके साथ टीवी एक्टर मोहसिन खान की जोड़ी नजर आई। गान में दोनों का रोमांटिक अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। उर्वशी रौतेला ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस इसी गाने पर बेहतरीन एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं।
उर्वशी रौतेला ने इस दौरान रेड ड्रेस कैरी किया हुआ था। साथ ही बैकग्राउंडर में नेचर ती खूबसूरती भी नजर आ रही हैं। हमेशा की तरह उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा: “क्या चीज गंवा दी है तुमने, ये सोच के सो ना पाओगी। 20 मिलियन हो गए। इसी तरह प्यार और समर्थन देते रहे।” उर्वशी रौतेला के इस वीडियो को करीब 3 लाख बार देखा जा चुका है। साथ ही फैन्स उनके अंदाज पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं।