1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को ड्रग्स मामले में मिली जमानत, तीन महीने बाद जेल से आएंगे बाहर

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को ड्रग्स मामले में मिली जमानत, तीन महीने बाद जेल से आएंगे बाहर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को ड्रग्स मामले में मिली जमानत, तीन महीने बाद जेल से आएंगे बाहर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को आज एनडीपीएस कोर्ट ने जमानत मिल गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया और उनके भाई शौविक को लंबी पूछताछ के बाद पांच सितंबर को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।

जिसमें रिया को पहले जमानत मिल गई थी, और अब करीब तीन महीने बाद शौविक जेल से बाहर आएंगे। आप को बता दे कि रिया चक्रवर्ती और उनके भाई समेत करीब 20 लोगों पर एनसीबी ने ड्रग्स की खरीद बिक्री करने के मामले में केस दर्ज किया था।

इस मामले में रिया चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स का कथित मामला आया था। इस सिलसिले में एनसीबी ने केस दर्ज किया और कई दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्रियों से पूछताछ की।

इस ही के साथ आप को बता दे कि एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और अर्जुन रामपाल समेत कई दिग्गजों से अलग-अलग समय पर पूछताछ की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...