बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ का फिनाले खत्म हुआ है। ऐसे में अब मलाइका अरोड़ा के पास फुर्सत ही फुर्सत है। किसी दूसरे प्रोजेक्ट को हाथ लगाने से पहले मलाइका अरोड़ा ने खुद की फिटनेस पर ध्यान देने का फैसला लिया है।
वही, उन्होंने अपने डांस और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक्ट्रेस का हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं। वीडियो में पहले जहां मलाइका अरोड़ा बैटिंग करती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं बाद में वह बॉलिंग करती हुई और उनके बेटे अरहान खान बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ बैडमिंटन खेलती हुई भी दिखाई दे रही हैं।
मलाइका अरोड़ा का यह वीडियो फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें उनका अंदाज वाकई देखने लायक है। मलाइका अरोड़ा के इस वीडियो को अब तक 16 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि पहले अरहान खान बॉलिंग करते हैं, लेकिन मलाइका शॉट नहीं लगा पाती हैं। इसके बाद मलाइका बॉलिंग करते हुए दिखाई देती हैं तो वहीं अरहान खान भी शॉट लगाते हुए नजर आते हैं। वीडियो में दोनों मां-बेटे को देख फैंस भी उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं।