बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। आलिया भट्ट ने कम उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग के टैलेंट से तो देशभर में नाम कमाया ही है।
वही, आलिया भट्ट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बहन शाहीन भट्ट को याद कर रही हैं, उन्होंने बहन संग बिताए पलों को याद किया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पुरानी वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह अपनी बहन के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।
उन्होंने स्टोरी को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं। ये काफी दर्दनाक है। सोशल मीडिया पर आलिया हमेशा अपने बहन के साथ करीबी बॉन्ड को शेयर करती रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़’ में व्यस्त हैं। जल्द ही वह ‘बाहुबली’ के निर्देशक एस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ में भी नजर आने वाली हैं।
आलिया भट्ट के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की हाल ही में फिल्म ‘सड़क 2’ रिलीज हुई थी।
हालांकि, यह फिल्म फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आई। इसके अलावा अब जल्द ही एक्ट्रेस ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ रणबीर कपूर मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे।