बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर मुंबई से दिल्ली पहुंच चुके हैं। एक्टर को बीते रोज दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्टर दिल्ली में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं।
एक्टर यहां लव रंजन की अगली फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। इस फिल्म की शूटिंग आने वाले 2 से 3 दिन के अंदर शुरू होने जा रही है। फैंस एक्टर की इस फिल्म के लिए खासा उत्साहित हैं।
View this post on Instagram
यही वजह है कि एक्टर की ये तस्वीर किसी फैन ने एयरपोर्ट से वायरल की है। वहीं इस बीच एक वीडियो भी सामने आया जिसमें रणबीर कपूर होटल में बैठकर लोगों से बात करते हुए नजर आए।
वहीं एक्टर से जुड़ा ये वीडियो अब रणबीर कपूर के हर फैन पेज पर घूम रहा है. इस वीडियो में रणबीर कपूर ने भूरे रंग की जैकेट पहनी हुई है। क्योंकि दिल्ली में इन दिनों काफी सर्दी है। वहीं श्रद्धा कपूर भी फिल्म की टीम के साथ दिल्ली पहुंच चुकी हैं। जहां उन्होंने हाल ही में फिल्म की टीम के साथ होटल में अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
वीडियो के अलावा रणबीर कपूर के शेफ भी उनके साथ ही यहां रहने वाले हैं। जो उनके खाने पीने का पूरी तरह से धयान रखने वाला है। हाल ही में एक बैग की तस्वीर सामने आई थी जिसमें रणबीर कपूर का खाने का सामान भरा हुआ था।