1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्टर रणवीर कपूर फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे दिल्ली, एयरपोर्ट पर किया स्पॉट

एक्टर रणवीर कपूर फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे दिल्ली, एयरपोर्ट पर किया स्पॉट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक्टर रणवीर कपूर फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे दिल्ली, एयरपोर्ट पर किया स्पॉट

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर मुंबई से दिल्ली पहुंच चुके हैं। एक्टर को बीते रोज दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्टर दिल्ली में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं।

एक्टर यहां लव रंजन की अगली फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। इस फिल्म की शूटिंग आने वाले 2 से 3 दिन के अंदर शुरू होने जा रही है। फैंस एक्टर की इस फिल्म के लिए खासा उत्साहित हैं।

यही वजह है कि एक्टर की ये तस्वीर किसी फैन ने एयरपोर्ट से वायरल की है। वहीं इस बीच एक वीडियो भी सामने आया जिसमें रणबीर कपूर होटल में बैठकर लोगों से बात करते हुए नजर आए।

वहीं एक्टर से जुड़ा ये वीडियो अब रणबीर कपूर के हर फैन पेज पर घूम रहा है. इस वीडियो में रणबीर कपूर ने भूरे रंग की जैकेट पहनी हुई है। क्योंकि दिल्ली में इन दिनों काफी सर्दी है। वहीं श्रद्धा कपूर भी फिल्म की टीम के साथ दिल्ली पहुंच चुकी हैं। जहां उन्होंने हाल ही में फिल्म की टीम के साथ होटल में अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

वीडियो के अलावा रणबीर कपूर के शेफ भी उनके साथ ही यहां रहने वाले हैं। जो उनके खाने पीने का पूरी तरह से धयान रखने वाला है। हाल ही में एक बैग की तस्वीर सामने आई थी जिसमें रणबीर कपूर का खाने का सामान भरा हुआ था।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...