1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद- कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार महात्मा गांधी एवं पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

फर्रुखाबाद- कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार महात्मा गांधी एवं पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद- कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार महात्मा गांधी एवं पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

फर्रुखाबाद जनपद में कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती।

फतेहगढ, फर्रुखाबाद एवं कायमगंज सहित पूरे जनपद में कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।

फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्र कायमगंज तहसील में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार यादव, चीनी मिल में प्रधान प्रबन्धक किशन लाल, विकास खण्ड में खण्ड विकास अधिकारी राहुल शंकर राय, नगरपालिका परिषद कायमगंज में एसडीएम सुनील कुमार यादव, चेयरमैन सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर द्वारा संयुक्त रूप से झण्डा रोहण किया गया ।

[wonderplugin_video videotype=”mp4″ mp4=”https://www.rninews.co.in/wp-content/uploads/2020/10/58.mp4″ webm=”” poster=”” lightbox=0 lightboxsize=1 lightboxwidth=960 lightboxheight=540 autoopen=0 autoopendelay=0 autoclose=0 lightboxtitle=”” lightboxgroup=”” lightboxshownavigation=0 showimage=”” lightboxoptions=”” videowidth=600 videoheight=400 keepaspectratio=1 autoplay=0 loop=0 videocss=”position:relative;display:block;background-color:#000;overflow:hidden;max-width:100%;margin:0 auto;” playbutton=”https://www.rninews.co.in/wp-content/plugins/wonderplugin-video-embed/engine/playvideo-64-64-0.png”]

 

झण्डा रोहण करने के उपरांत अधिकारियों द्वारा दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने नशा मुक्त रहने तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

गांधी जयंती के उपलक्ष में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा पांचाल घाट स्थित गंगा तट पर झाङू लगाकर एवं श्रमदान कर साफ सफाई की गई ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...