ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली अगली फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में बीजी हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है जिसपर उनके पति अभिषेक बच्चन का रिएक्शन आया है।
मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ का फर्स्ट लुक ‘मद्रास टॉकीज’ के ऑफिशियल ट्विटर पेस से जारी किया गया है। पोस्टर को रिलीज करते हुए लिखा है कि, क्या आप बिग स्क्रीन पर एक स्वर्णिम युग की शुरुआत देखना चाहते हैं? ‘पोन्नियिन सेल्वन’ की शूटिंग प्रोग्रेस पर है। ‘अभिषेक ने इस पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा है कि, ‘मी टू’
बताते चलें कि यह फिल्म तमिल की एक फिल्म पर आधारित है जिसमें ऐश्वर्या राय नेगेटिव रोल निभाती नजर आएंगी। तमिल में भी यह फिल्म इसी नाम से रिलीज हुई थी।
इस फिल्म की कहानी को लेकर ऐश ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, इस फिल्म की कहानी बेहद ही दिलचस्प है। मैं इस बारे में फिलहाल कोई बात नहीं करना चाहती क्योंकि इससे फिल्म का जादू दर्शकों के बीच से खत्म हो जाएगा। इसकी कहानी आपके लिए किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं होगी। तब आप अनुभव करिएगा और उस सफर में जाएघा, जिसमें हम आपको ले जाना चाहते हैं।