1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी आप, इन मुद्दो के साथ मैदान में उतरेगी पार्टी

UP विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी आप, इन मुद्दो के साथ मैदान में उतरेगी पार्टी

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होने आगे कहा कि हमारा किसी से कोई गठबंधन नहीं है, हम अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेंगे।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
UP विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी आप, इन मुद्दो के साथ मैदान में उतरेगी पार्टी

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियो में सभी राजनीतिक पार्टिंया जुट गई हैं। सूबे में बड़ी पार्टियों के तौर पर BJP,SP,BSP को ही देखा जा रहा है। वहीं इस विधानसभा चुनाव में कुछ छोटे दल भी अपनी अपनी किस्मत आजमायेंगे। आम आदमी पार्टी आगामीं होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में बिना गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ेगी।

आपको बता दें कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होने आगे कहा कि हमारा किसी से कोई गठबंधन नहीं है, हम अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेंगे। लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी यूपी में तिरंगा यात्रा निकालेगी।

उन्होने आगे कहा कि हम दिल्ली की तरह यूपी के लोगों को सुविधाएं देना चाहते हैं। उन्होने कहा कि हमारा राष्ट्रवाद गरीबों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। दिल्ली की तरह सरकारी स्कूलों की इमेज यहां भी बने। यहां के लोगों को मोहल्ला क्लीनिक की तरह अच्छा स्वास्थ्य दे सकें। हम समस्त यूपी में गांव-गांव में क्लीनिक बनाएंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सबसे दिलचस्प चुनावों में से एक होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी और सीएम योगी के काम के दम पर चुनाव लड़ेगी। वहीं बहुजन समाज पार्टी भी अपनी रणनीति साफ कर दी है। मायावती की पार्टी जातीय समीकरण साधने में लग गई है।

जबकि समाजवादी पार्टी अभी छोटे दलों के साथ गठबंधन पर विचार कर रही है। इसके साथ सबसे बड़े हथियार जातीय समींकरण को भी सेट करने में लग गई है। आगामीं होने वाले विधानसभा चुनाव में ओवैसी भी लगभग 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति सबसे अच्छी दिख रही है।

हाल ही में एक समाचार एजेंसी ने सर्वे कराया था। इस सर्वे में सूबे की 52 प्रतिशत जनता योगी आदित्यनाथ को दोबारा CM बनाना चाहती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...