1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री लेंगे दोबारा मंत्रीपद की शपथ

आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री लेंगे दोबारा मंत्रीपद की शपथ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री लेंगे दोबारा मंत्रीपद की शपथ

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में 70 सीटों में से 62 सीटें अपने नाम की। जीत के बाद आप नेताओं में खुशी का माहौल छाया हुआ है, जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया। वहीं, नतीजे आने के बाद से ही सबकी नजरें टिकी हुई थी कि आम आदमी पार्टी सरकार मंत्रिमंडल में किसे मौका दे सकती है।

खबरों की माने तो फिलहाल सभी पुराने मंत्री ही नए कार्यकाल के लिए फिर से शपथ लेंगे। मंत्रियों की लिस्ट भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दी गई है। आज प्रस कॉन्फ्रेंस कर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, 16 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

बताते चलें कि, तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल का पार्टी के लोगों को लेकर मानना है कि जिस सरकार के और मंत्री के काम पर वे दोबारा जीत के आए हैं, उन्हीं लोगों को दोबारा मंत्री बनाया जाना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...