1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. ‘आज समाज’ के संपादक रहे कुणाल वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है

‘आज समाज’ के संपादक रहे कुणाल वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
‘आज समाज’ के संपादक रहे कुणाल वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है

आईटीवी ग्रुप से एक बड़ी खबर मिल रही है, दरअसल ग्रुप के अखबार ‘आज समाज’ के संपादक रहे कुणाल वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। 30 दिसंबर को उनका ‘आज समाज’ में आखिरी दिन था।

बताया जा रहा है कि श्री वर्मा ने कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट एवं आईटीवी नेटवर्क के प्रमोटर कार्तिकेय शर्मा से मिलकर अपना फैसला हरियाणा चुनाव से पूर्व ही बता दिया था, लेकिन चुनाव को देखे हुए उन्हें रोक लिया गया था। अब उन्होंने फाइनली संस्थान को अलविदा कह दिया है।

करीब दो दशक से पत्रकारिता की मुख्यधारा से जुड़े कुणाल वर्मा की पहचान एक तेज तर्रार पत्रकार और संपादक के रूप में रही है।

मूल रूप से बिहार के रहने वाले कुणाल वर्मा की पहचान एक निष्पक्ष पत्रकार और संपादक के तौर पर होती है। आज समाज में प्रकाशित होने वाला उनका वीकली कॉलम ‘मंथन’ बेहद लोकप्रिय था। अपने ब्लॉग ‘मुसाफिर कुणाल’ के जरिए भी उन्होंने अपनी विशिष्ट पहचान कायम की है।

आपको बताते चले की कुणाल को निष्पक्ष और साहसिक पत्रकारिता के लिए साल 2016-17 का अतिप्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय केसी कुलिश अवॉर्ड तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी द्वारा प्रदान किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...