1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. युवक पर चाकुओं से हमला कर उतारा मौत के घाट

युवक पर चाकुओं से हमला कर उतारा मौत के घाट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
युवक पर चाकुओं से हमला कर उतारा मौत के घाट

योगी सरकार लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है वहीं देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव में पुलिस की लापरवाही से एक युवक को कुछ दबंग लोगों ने चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और वहीं दूसरी तरफ स्थानी लोगों का कहना है की दो परिवार में हो रहे विवाद को समझाने गए युवक की बात दूसरे पक्ष को नागवार लगी और युवक पर चाकू से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ श्रीपति मिश्र, एएसपी शिष्य पाल समेत पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुँच गयी और जायजा लिया. इस दौरान घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को जगह जगह रवाना किया गया. एक तरफ अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा ने देवरिया जिले के पुलिस लाइन में एसपी, एएसपी और सीओ के साथ बैठकर अपराध की समीक्षा की और अपराध को नियंत्रित करने का मातहतों को कड़ा निर्देश दिया. उसी के महज कुछ ही घण्टे बाद रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के माधवपुर गाँव मे पुलिस की लापरवाही देखने को मिली जिसमे दो पक्षों मे हो रहे विवाद को समझाने पहुँचे 36 वर्षीय विजय यादव को हुई मारपीट में शामिल दबंगो ने चाकू से मारकर हत्या कर दी है.2208 AV DEVARIYA YUVAK HATYA

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...