1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. तेज रफ्तार बाईक खड़े ट्रक में घुसी, तीन लोगों की मौत,परिवार में कोहराम

तेज रफ्तार बाईक खड़े ट्रक में घुसी, तीन लोगों की मौत,परिवार में कोहराम

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
तेज रफ्तार बाईक खड़े ट्रक में घुसी, तीन लोगों की मौत,परिवार में कोहराम

रिपोर्ट : वरूण मिश्रा / मोहम्मद आबिद
उन्नाव : एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर दिखाई दिया है जहां हादसे ने तीन लोगों को अपने काल में समा लिया है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है बताया जा रहा है तीनों युवक एक बाईक से जा रहे थे और सड़क किनारे खडे ट्रक में जा घुसी जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि सड़क पर खड़े ट्रक में बाइक पीछे से घुस गई है जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई है और पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा दिया है।वहीं हादसे की जांच पुलिस कर रही है।

आपको बता दें कि माखी थाना क्षेत्र के भदेवना गांव निवासी शशिकांत , महेश कश्यप व सफीपुर के जूड़ापुरवा निवासी धनीराम लकड़ी बेचने का काम करते है। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जुड़ापुरवा गांव से यूकेलिप्ट्स की लकड़ी कटवाकर ट्रक में लादकर बरहाली गांव धर्मकांटा में तौल कराने जा रहे थे। ट्रक आगे था, जबकि तीनो एक बाइक से पीछे चल रहे थे।

सुब्बाखेड़ा गांव के पास ट्रक चालक वाहन रोककर दूसरे ट्रक चालक से बात करने लगा। इसी दैरान तेज रफ्तार में आ रही बाइक ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में शशिकांत, महेश व धनीराम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है की मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...