1. हिन्दी समाचार
  2. कर्नाटक
  3. कर्नाटक में दूसरे दिन पीएम मोदी को मेगा रोड शो, रोड शो देखने भारी संख्या में पहुंचे थे लोग

कर्नाटक में दूसरे दिन पीएम मोदी को मेगा रोड शो, रोड शो देखने भारी संख्या में पहुंचे थे लोग

पीएम मोदी का यह रोड शो केम्पेगौड़ा मूर्ति, न्यू तिप्पासंद्रा जंक्शन से शुरू हुआ, जो कि ट्रिनिटी सर्कल और एमजी रोड तक पहुंचा।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कर्नाटक में दूसरे दिन पीएम मोदी को मेगा रोड शो, रोड शो देखने भारी संख्या में पहुंचे थे लोग

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में दूसरे दिन करीब 10 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो किया। पीएम मोदी का यह रोड शो केम्पेगौड़ा मूर्ति, न्यू तिप्पासंद्रा जंक्शन से शुरू हुआ, जो कि ट्रिनिटी सर्कल और एमजी रोड तक पहुंचा। बेंगलुरु में सुबह करीब 10.20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो शुरू हुआ। सड़क के दोनों ओर काफी संख्या में लोगों की भीड़ फूलों की बरसात करते हुए पीएम मोदी का स्वागत करते नजर आई। पीएम मोदी के रोड शो में स्थानीय लोग तरह-तरह की पोशाक में पहुंचे थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं में इस रोड शो को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। लोग सड़कों पर नाचते और खुशी मनाते दिखाई दिए। पीएम नरेंद्र मोदी भगवान शिव के दर्शन के साथ ही अपने कर्नाटक चुनाव अभियान का समापन करेंगे। शाम 4.45 बजे मैसूर के नंजनगुडू स्थित श्री कंठेश्वर मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई होगा। वहीं, वोटों की गिनती 13 मई को होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...