नई दिल्ली : 14 फरवरी की रात महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसे ने 15 लोगों की जान ले ली, वहीं दो लोग घायल रूप से घायल है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि मृतकों में पुरुष, 2 बच्चे और 6 महिलाएं शामिल है। सभी मृतकों को यावल के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
जलगांव पुलिस के मुताबिक धुले से जलगांव के रावेर की दिशा में जा रहा ट्रक यावल तालुका में किंगान गांव के नजदीक पलट गया। हादसा करीब रात एक बजे हुआ। मृतकों की पहचान की जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के यावल में केस दर्ज हो गया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दें कि यहां पपीता ले जा रहे ट्रक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया। पपीते से भरे ट्रक में कई मजदूर भी सवार थे। बताया जा रहा है कि सड़क पर कई गड्ढे हैं जिस वजह से हादसा हुआ।