1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. ‘शिवलिंग पर बिच्छू’ मामले की सुनवाई पर कोर्ट नहीं पहुंचे थरूर, लगा 5000 का जुर्माना

‘शिवलिंग पर बिच्छू’ मामले की सुनवाई पर कोर्ट नहीं पहुंचे थरूर, लगा 5000 का जुर्माना

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर के खिलाफ 5000 रुपए का जुर्माना लगाया है। उनके खिलाफ यह जुर्माना सुनवाई में नहीं मौजूद होने पर लगाया गया है। कांग्रेस नेता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया था।

भाजपा नेता राजीव बब्बर ने अदालत में शिकायत दायर करते हुए आरोप लगाया था कि थरूर ने अक्टूबर 2018 में बंगलूरू में आयोजित एक कार्यक्रम में एक लेख का हवाला देते हुए बयान दिया था कि प्रधानमं6ी मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं।

इस विवादित लेख में लेखक ने आएएसएस के एक सूत्र के हवाले से लिखा था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं। उन्हें वहां से किसी भी तरह हटाया नहीं जा सकता। उस सूत्र ने अपनी कुंठा जाहिर करते हुए मोदी की तुलना बिच्चू से की थी। भाजपा नेता ने अपनी शिकायत में कहा था कि थरूर ने इस लेख के आधार पर विवादित बयान दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...