1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. 62 साल के सांसद और मौलाना ने 14 साल की नाबालिग से की निकाह, दो साल बाद होगी..

62 साल के सांसद और मौलाना ने 14 साल की नाबालिग से की निकाह, दो साल बाद होगी..

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
62 साल के सांसद और मौलाना ने 14 साल की नाबालिग से की निकाह, दो साल बाद होगी..

रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: पाकिस्तान वो इस्लामिक देश है, जहां कानून को भी ताक पर रख दिया जाता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, कि पाकिस्तान से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे। दरअसल, 62 साल के एक धार्मिक और राजनीतिक नेता ने 14 साल की नाबालिग लड़की से निकाह कर लिया है। 62 वर्षीय मौलाना सलाहुद्दीन अयूबी पाकिस्तान के खैबर पख्तून्ख्वा राज्य से संसद सदस्य भी हैं।

अयूबी ने पिछले साल नाबालिग से निकाह किया, जो खैबर पख्तून्ख्वा राज्य के चित्राल कस्बे की रहने वाली है। पाकिस्तान का यह राज्य अफगानिस्तान की सीमा से लगता है। जिसके कारण यहां जमीयत का काफी दबदबा रहता है। जिसका फाय़दा उटाकर मौलाना सलाहुद्दीन अयूबी ने इस कारनामे अंजाम दिया है। अयूबी पहले से भी शादी शुदा हैं। उन्होंने साल 2018 में नेशनल असेंबली सीट से चुनाव जीता था और सांसद बने थे।

पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन के मुताबिक इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब एक एनजीओ ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। आपको बता दें कि नाबालिग जुघूर के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी और वहां उसकी जन्मतिथि 28 अक्टूबर 2006 दर्ज है। चित्राल पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर सज्जाद अहमद ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक एनजीओ ने इस बारे में शिकायत दी थी। जिसके बाद हमने जांच शुरू की है।

जबकि दूसरी ओर लड़की के पिता की मानें तो उन्होने निकाह से इंनकार कर दिया है। लेकिन जब जॉच हुई तो सच्चाई सबके सामने आ गई। उसके बाद नाबालिग के पिता ने इस बात को माना। आपको बता दें कि लड़की की विदाई तब की जायेगी जब वह 16 साल की हो जायेगी। जब नाबालिग 16 साल की होगी तो मौलाना की उम्र उस वक्त उसके उम्र से चार गुना ज्यादा रहेगी। मौलाना उस समय 64 साल का हो जायेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...