1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हत्या करने के उद्देश्य से निकले 5 अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या करने के उद्देश्य से निकले 5 अभियुक्त गिरफ्तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हत्या करने के उद्देश्य से निकले 5 अभियुक्त गिरफ्तार

बुलंदशहर में कोतवाली देहात पुलिस की सतर्कता के चलते हत्या करने से पहले घात लगाए बैठे 5 अभियुक्तों को अवैध असलहों समेत गिरफ्तार किया गया. दरअसल कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली कि खुर्जा निवासी लवी ठाकुर की हत्या करने के उद्देश्य से 5 संदिग्ध गाड़ी से अकबरपुर गांव के सामने घात लगाए बैठे हैं. जिसके बाद सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए देहात कोतवाली प्रभारी ने मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचकर गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी में बैठे अभियुक्तों से उतरने को कहा. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गाड़ी से भागने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर गुलावठी रोड स्थित ग्राम काजमपुर देवली के गेट के सामने गाड़ी को रोक अभियुक्तों को पकड़ लिया. पांचों अभियुक्तों को 1 पिस्टल, चार देसी तमंचा,7 जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि खुर्जा निवासी लवी ठाकुर से अभियुक्त मनोज उर्फ मार्शल सचिन आदि का विवाद चल रहा था जिसके चलते लवी ठाकुर की हत्या करने के उद्देश्य से यह पांचों बदमाश घात लगाए बैठे थे. लेकिन हत्या करने से पूर्व ही पुलिस की सतर्कता के चलते इन पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...