1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बुधवार को मिले 269 मरीज, अब तक कुल 6991 कोरोना के मरीज मिले

बुधवार को मिले 269 मरीज, अब तक कुल 6991 कोरोना के मरीज मिले

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बुधवार को मिले 269 मरीज, अब तक कुल 6991 कोरोना के मरीज मिले

प्रदेश में बुधवार को अलग अलग जनपदों में मिलाकर कुल 269 पॉजिटिव मरीज पाए गए है। इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 6991 हो गयी है।

प्रदेश में सबसे अच्छी बात यह भी है की 57 फीसदी मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके है जो की राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है।

पिछले एक दिन में 167 लोगों को छुट्टी दे दी गयी है और कुल मिलाकर प्रदेश में अब तक 3991 लोगों को कोरोना मुक्त किया जा चुका है जिसके बाद प्रदेश में सिर्फ 2818 सक्रिय मामले है।

अगर प्रवासी मजदूरों की बात की जाए तो अब तक कुल 1820 प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए गए हैं जो कि कुल मरीजों को 26 प्रतिशत है। 

अभी तक सबसे ज्यादा 873 रोगी आगरा में पाए जा चुके हैं लेकिन इसमें से 739 ठीक हो चुके हैं और अब 101 एक्टिव केस ही बचे हैं।

आपको यह भी बता दे कि प्रदेश के 11 जिले ऐसे भी है जहां अब सिर्फ 10 से कम एक्टिव केस है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...