कासगंज: झारखंड प्रदेश के 26 प्रवासी मजदूर कासगंज के ग्राम सलेमपुर लाल में फंसे हुए हैं। उन्हें खाने पीने की भले ही दिक्कत न हो, लेकिन गृह जनपद जाने के लिए वह परेशान हैं।
लगभग पांच माह पूर्व झारखंड के ग्रिडीह और हजारी बाग से 26 मजदूरों को हजारी बाग निवासी ठेकेदार चेतलाल ठेका मजदूरी के लिए लेकर आया था। चेतलाल बिजली विभाग में पोल गाढ़ने का ठेका लेता है। लॉकडाउन में काम भी बंद हो गया और मजदूर फंस गए।
भले किसी परेशानी का मजदूरों को सामना न करना पड़ रहा हो, लेकिन उन्हें अपने गृह जनपद जाने की चिंता सता रही है और वह इसके लिए प्रशासन की ओर निहार रहे हैं।