1. हिन्दी समाचार
  2. जरूर पढ़े
  3. मिसाल : 93 साल की उम्र में IGNOU से मास्टर्स की डिग्री ली

मिसाल : 93 साल की उम्र में IGNOU से मास्टर्स की डिग्री ली

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

हमें बचपन से सिखाया गया की पढ़ने और लिखने की कोई उम्र नहीं होती है और इसी का पालन करते हुए हम जीवन भर कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश करते रहते है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो समाज के लिए ऐसी मिसाल पेश कर देते है की उनसे बिना प्रभावित हुए आप रह नहीं सकते।

यह भी पढ़े -राजस्थान का एक स्कूल जहां पढ़ाई, रहना-खाना भी होगा मुफ्त !

दरअसल इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में एक 93 वर्षीय बुजुर्ग को मास्टर्स की डिग्री दी गयी है। 93 साल के सीआई सिवासुब्रमण्यन इस समारोह में यूनिवर्सिटी के सबसे उम्रदराज छात्र थे. मास्टर डिग्री के बाद अब वे एमफिल की पढ़ाई करना चाहते हैं.

सबसे रोचक बात यह है कि छात्रों को डिग्री बांटने पहुंचे मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल “निशंक’ ने उन्हें 90 साल का “युवा’ कहा और उन्हें समाज के लिए मिसाल बताया।

यह भी पढ़िए -फीस भरने के लिए कपड़े सिलते थे, आज दोनों बेटे IAS अफसर

सिवासुब्रमण्यन ने कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारियों ने मुझे मेरे जुनून से दूर रखा, लेकिन 87 साल की उम्र में मुझे मौका मिल ही गया. आपको यह जानकार के ताज्जुब होगा कि उन्होनें अपनी स्कूली शिक्षा साल 1940 में ही पूरी कर ली थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...