मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नर्मदापुरम में प्रशासन की लापरवाही पर चिंता जताई है, जिससे 1500 से 1800 एकड़ तक फैली मूंग की फसल को काफी नुकसान हुआ है। दिग्विजय सिंह ने मुआवजे की मांग की है।
फसल क्षति और प्रशासनिक लापरवाही
नहर का पानी नहीं छोड़े जाने के कारण लगभग 1500 से 1800 एकड़ मूंग की फसल प्रभावित हुई है। 40 दिनों तक नहर के पानी की कमी के कारण फसलें सूखने लगीं और उपज बेकार हो गई, जिससे किसानों को रोटावेटर के साथ खड़ी फसलों को नष्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradeshग्राम विसोनी कला एवं मलका खेड़ी तहसील सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम मे नहर विभाग एवं जिला प्रशासन की चूक के कारण बुबाई के बाद 40 दिन तक नहर का पानी नहीं मिलने से 1500-1800 एकड़ की मुंग की फसल प्रभावित हुई है जिसमे करीब 1000 एकड़ जमीन मे फसल सूखने…
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) May 30, 2024
किसानों के लिए समर्थन
प्रभावित किसानों को 65-70 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए। आगामी फसल सीजन के लिए उर्वरक और बीज का प्रावधान हो। लापरवाही के लिए जिम्मेदार गैर-जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
सिंह ने सरकार से किसानों के लिए न्याय को प्राथमिकता देने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि उन्हें उनका उचित मुआवजा और समर्थन मिले। किसानों की दुर्दशा और उनकी शिकायतों के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है।