नई दिल्ली : पिछले चार दिनों से लगातार सोने-चांदी के कीमतों में गिरावट के बाद लगातार सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी देखी गई। वहीं चांदी की कीमत एक दिन के बढ़ोतरी के बाद अपने पहले की कीमत पर स्थिर रहा। आपको बता दें कि इस उछाल के साथ ही देश में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 46,080 रुपया है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 47,080 रुपया है। वहीं चांदी की कीमत प्रति 10 ग्राम 6,420 रुपये रहा।
22 कैरेट सोने की कीमत
24 कैरेट सोने की कीमत
बता दें कि इस बढ़ोतरी के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,260, मुंबई में 46,080, चेन्नई में 44,400 और कोलकाता में 46,560 है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में 50,460, मुंबई में 47,080, चेन्नई में 48,440 और कोलकाता में 49,260 रुपये है।
देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत
अगर हम चांदी के कीमतों की बात करें तो शुक्रवार को 300 रुपये की उछाल के बाद शनिवार को इसके कीमत में किसी तरह का कोई उछाल नहीं देखा गया। जिससे देश में प्रति 100 ग्राम चांदी की कीमत 6,420 रुपये रहा। अगर हम देश की राजधानी दिल्ली में प्रति 10 ग्राम चांदी की कीमत की बात करें तो, दिल्ली में प्रति 10 ग्राम चांदी की कीमत 642, मुंबई में 642, चेन्नई में 686 और कोलकाता में 642 रुपये है।
चांदी की कीमत
यहां चेक कर सकते है सोने की शुद्धता
अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता की जांच कर सकते है। इस ऐप के जरिये आप सिर्फ सोने की शुद्धता ही जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते है।
देश के प्रमुख शहरों में चांदी की कीमत
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने की कीमत
आपको बता दें कि आप सोने और चांदी के कीमतों का रेट घर बैठे भी मालूम कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने होंगे।