लगातार बढ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत में फिलहाल 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी देशवासियों से घरों की लाइटें बंद करके दीपक और मोमबत्ती जलाने की अपील की।
खेल जगत की तमाम हस्तियों ने अपने-अपने घरों की लाइटें बंद करके परिवार संग टॉर्च के साथ देशवासियों का उत्साह बढ़ाया।
बता दे, रविवार को इस मुहीम में भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह भी कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आए। युवराज ने राहत कोष में 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देते हुए, लोगों से कोरोना का खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील भी की।
इतना ही नही युवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीये/मोमबत्ती जलाने की अपील को अपना समर्थन करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘हम जब एकजुट होते हैं तब हम मजबूत होते हैं। मैं आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती जलाऊंगा। क्या आप मेरे साथ हैं?