मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के नव-नियुक्त अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गर्मजोशी के साथ पदभार ग्रहण किया.
नव-नियुक्त युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे कांग्रेस पार्टी ने सौंपी है, पूरे युवा जोश के साथ प्रदेश में कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूती दिलाने और युवाओं की आवाज को बुलंद कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करूंगा.
यादव इसके पूर्व भारतीय युवा कांग्रेस संगठन में राष्ट्रीय सचिव के पद पर कार्य करते हुये राजस्थान एवं मुंबई में युवा कांग्रेस के बतौर प्रभारी भी रहे हैं.
मितेंद्र दर्शन सिंह यादव (Mitendra Darshan Singh Yadav) ने पहले ही दिन भाजपा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, “मैं कहूंगा भाजपा एक दीमक है, क्यों दीमक है… क्योंकि दीमक का काम क्या होता है, नष्ट कर देना. आज अगर देखा जाए तो उन्होंने देश को नष्ट कर दिया है. देश की उन्नति नहीं की, देश का पतन कर दिया है. यह बात लेकर हम युवाओं के बीच जाएंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा राम का काम नहीं करते बल्कि रावण के अनुयायी हैं. मितेंद्र यादव ने भाजपाइयों को रावण का अनुयायी बताते हुए कहा कि ये राम का काम नहीं करते. अगर करते तो ऐसी बात नहीं करते.
मितेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने हर खाते में 15 लाख रुपये पहुंचाने, पंद्रह लाख नौकरियां देने का वादा किया, लेकिन पूरे नहीं किये. उल्टे सिलेंडर, पेट्रोल की कीमत बढ़ाई, महंगाई चरम पर पहुंच गई, किसानों पर अत्याचार पूरे देश ने देखा है.
आपको बता दें कि आदिवासी को हटाकर पिछड़े को युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरते हुए इसे आदिवासी का अपमान बताया था. इस पर मितेंद्र ने कहा कि भाजपा के लोगों का काम क्या है? जब उन्हें संघर्ष करना नहीं आता तो वे जुमले बनाते हैं. उन्होंने जब एक यादव सीएम बनाया तो हमने तो राजनीति नहीं की. भाजपा के इस बयान से एक बार फिर साफ हो गया कि वह जातियों को सिर्फ तोड़ने का काम करती है उनको माला में पिरोने का काम सिर्फ कांग्रेस करती है.
युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाएगी, क्योंकि जनता अब झूठ, दबाव और भ्रम की राजनीति से तंग आ चुकी है. देश में राहुल गांधी और प्रदेश में जीतू पटवारी और उमंग सिंघार जो मेहनत कर रहे हैं, उससे कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं और इस बार हम अधिक से अधिक सीटें लाएंगे. मितेंद्र ने प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहते हुए कहा कि जिस समय मुझे ये जिम्मेदारी दी गई, उस समय पार्टी के लिए एक जंग जैसी मेहनत की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि आज पार्टी के साथ युवाओं को जोड़ने की जरूरत है और मैं पार्टी के फैसले का आदर करते हुए पूरी कोशिश करूंगा कि उसके भरोसे, उम्मीद में खरा उतरूं. उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता डोर टू डोर कैंपेन के जरिये गारंटी योजना, न्याय योजना को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे. यह काम लोकसभा के हर बूथ स्तर पर किया जाएगा.
पीपीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि युवा कांग्रेस को एक जाबाज अध्यक्ष मिला है जिनके रगो में विरासत से कांग्रेस का खून बहता है, इनके पिता स्वर्गीय दर्शन सिंह यादव ने भी ग्वालियर में जिला अध्यक्ष के पद पर रहकर कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान की है। प्रदेश ही नहीं देश की भाजपा सरकारों ने देश और प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा किया है। नौजवान रोजगार के लिए भटक रहा है और प्रधानमंत्री जी कहते थे एक साल में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, रोजगार कहा हैं, किसको मिला?