रिपोर्ट : राशिद खान
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अज्ञात शव ने मेरठ पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है, जिसे लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के पास एक अज्ञात शव मिला है, जिसे लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूचना पर भावनपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बता दें कि ये मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के पचपेड़ा औरंगाबाद मार्ग का है। जानकारी के अनुसार, मार्ग पर स्थित बाग के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ था, जिसे देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक की पहचान करने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नही हो सकी है ।
आपको बता दें कि शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र करीब 21 साल प्रतीत हो रही है। युवक की पहचान की कोशिश के लिए दूसरे थानों से संपर्क किया जा रहा है।
सीओ सदर देहात पूनम सिरोही ने कहा कि शव को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे पहले आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। उसके बाद आरोपियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस घटना की जानकारी में लगी हुई है।