कोरोना वायरस के गंभीर संकट को देखते हुए देश के बहुत बड़े हिस्से को बंद कर दिया गया है ,दवा राशन और दूध जैसे मामलों में छूट दी गयी है लेकिन आज भी कई ऐसे लोग है जो इस महामारी को मजाक में ले रहे है और लॉकडाउन के नियमो का पालन नहीं कर रहे है।
दरअसल कल खुद पीएम मोदी जी ने ट्वीट करते हुए लिखा की कई लोग है जो इस बीमारी को गंभीरता को नहीं समझ रहे है और अपनी एवं औरो की परवाह किये बिना बाहर घूम रहे है। उन्होंने अपने ट्वीट में राज्यों से अपील भी की थी, की वो लॉकडाउन के नियमो का कड़ाई से पालन करे।
वही अब यूपी के सीएम योगी जी ने इस मामले में कड़े तेवर अपना लिए है। यूपी में इस बात की घोषणा कर दी गयी है की अगर कोई भी शख्स बेवजह घर से बाहर मिला तो उसके खिलाफ धारा 188 और 271 के तहत कार्रवाई होगी। पुलिस केस दर्ज कर जेल भेजेगी।
आपको बता दे की हरकत में आई पुलिस ने देर रात तक लॉकडाउन वाले जिलों में बेवजह घरों से बाहर निकले 300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ इसके तहत बेवजह घूमने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। लखनऊ में 87 लोगों पर केस दर्ज हुआ।