1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार का शराब माफियाओं पर एक्शन, 600 शराब माफियाओं की पहचान कर 3400 मुकदमे दर्ज

योगी सरकार का शराब माफियाओं पर एक्शन, 600 शराब माफियाओं की पहचान कर 3400 मुकदमे दर्ज

योगी सरकार ने अब तक 101 शराब माफियाओं की 13 करोड़ से ज्यादा कीमत की संपत्ति जब्त की है। वहीं 367 पर गैंगस्टर एक्ट लगातर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जबकि 162 माफियाओं पर गुंडा एक्ट लगाया गया है। इसके साथ ही 196 हिस्ट्रीशीटर की फिर से फाइल खोली गई है।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
योगी सरकार का शराब माफियाओं पर एक्शन, 600 शराब माफियाओं की पहचान कर 3400 मुकदमे दर्ज

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

लखनऊ: योगी सरकार एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है। सरकार के इस एक्शन से शराब माफियाओं के बुरे दिन शुरु हो गये हैं। योगी सरकार ने लोगों की जान से खेलने वाले तकरीबन 600 शराब माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है। सूबे अब तक 3400 मुकदमे दर्ज कर 534 से ज्यादा शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 11 माफियाओं की प्रॉपर्टी जब्त भी की गई है।

आपको बता दें कि योगी सरकार ने अब तक 101 शराब माफियाओं की 13 करोड़ से ज्यादा कीमत की संपत्ति जब्त की है। वहीं 367 पर गैंगस्टर एक्ट लगातर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जबकि 162 माफियाओं पर गुंडा एक्ट लगाया गया है। इसके साथ ही 196 हिस्ट्रीशीटर की फिर से फाइल खोली गई है। इनमें दो के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। वहीं 154 शराब माफियाओं को अब तक जेल भेजा जा चुका है।

उत्तर प्रदेश में पहली बार आबकारी अधिनियम में संशोधन कर फांसी तक की सजा का प्रावधान किया गया है। योगी सरकार जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए एक्शन में हैं। पुलिस अब तक 162 शराब माफियाओं पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर चुकी है। 12 दिनों में 1051 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 29 के वाहन जब्त कर लिए गए हैं। सरकार ने अलीगढ़ में शराब माफियाओं से 70 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है।

आपको बता दें कि आबकारी विभाग ने एक अभियान चलाकर 26 अगस्त से 5 सितंबर तक शराब माफियाओं पर 2807 मुकदमे दर्ज किए हैं। इसके साथ ही 73,660 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है। अवैध शराब माफियाओं पर योगी सरकार का चाबुक लगातार जारी है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...