रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के इस दौर में कांवड़ यात्रा को लेकर दुविधा बढ़ती ही जा रही है। यूपी की योगी सरकार ने इस मामले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। योगी सरकार की मानें तो, सूबे में कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक नहीं है। वहीं दूसरी ओर इसी मामले पर इस मसले पर शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में योगी सरकार ने कहा है, कि कांवड़ यात्रा सांकेतिक रूप से चलाई जाएगी। इसके साथ ही सरकार द्वारा इसको लेकर गाइडलाइन्स बनाई जा सकती हैं। जबकि केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी है कि राज्य सरकार को प्रोटोकॉल के तहत उचित निर्णय लेना चाहिए। केंद्र सरकार के द्वारा सभी एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी हैं।
कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड की धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। वहीं यूपी की योगी सरकार द्वारा पूर्ण तरीके से रोक नहीं लगाई गई थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया गया था। इसके साथ ही केंद्र सरकार और योगी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा था।
वहीं बात करें मौजूदा वक्त में कोरोना की स्थिति की तो एक्सपर्ट्स लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है। पहाड़ी इलाकों में उमड़ रही भीड़ पर भी सरकार की ओर से चिंता व्यक्त की गई है। ऐसे में कांवड़ यात्रा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे।
बात करें कोरोना के ऑकड़ों की तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,949 नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,10,26,829 हो गई हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में 542 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है।
यूपी में कोरोना के मामलों को देखें तो बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 90 मरीज मिले, प्रदेश में अब सिर्फ 1428 मामले सक्रिय हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा, महाराष्ट्र में 1,11,622, केरल में 1,11,578, कर्नाटक में 34,881 तमिलनाडु में 31,819, आंध प्रदेश में 27,195, उड़ीसा में 21,683, असम में 20,941, पश्चिम बंगाल में 14,531, तेलंगाना में 10,148, मणिपुर में 7,520, मिजोरम में 4,787, छत्तीसगढ़ में 4,517, त्रिपुरा में 4,245, मेघालय में 4,110, अरुणाचल प्रदेश में 3,918, जम्मू कश्मीर में 2,709, सिक्किम में 2,225 और गोवा में 1,770 कुल सक्रिय मामले हैं। उत्तर प्रदेश के जनसंख्या घनत्व के हिसाब से देखें तो ऐक्टिव मामलों में 19वें स्थान पर है।