1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यमुना एक्सप्रेसवे कार हादसा : हादसे में कार में सवार यूपी पुलिस के दरोगा गंभीर रूप से घायल

यमुना एक्सप्रेसवे कार हादसा : हादसे में कार में सवार यूपी पुलिस के दरोगा गंभीर रूप से घायल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यमुना एक्सप्रेसवे कार हादसा : हादसे में कार में सवार यूपी पुलिस के दरोगा गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा में थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा की तरफ से जा रही स्विफ्ट कार अचानक बेकाबू हो गई और फेसिंग तोड़ते हुए दूसरी रोड पर पलट गई। हादसे में कार में सवार यूपी पुलिस के दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरे साथी दरोगा भी चोटिल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही बाजना टोल चौकी इंचार्ज निर्दोष सिंह सेंगर पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां उपचार के दौरान दरोगा रॉबिन तेवतिया की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के भटौना निवासी रॉबिन तेवतिया फतेहाबाद में तैनात थे। रॉबिन तेवतिया अपने साथी दरोगा जीतेंद्र के साथ यमुना एक्सप्रेसवे से होकर आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे।

इसी दौरान माइलस्टोन 66 के पास उनकी कार बेकाबू हो गई और आगरा वाली रोड से फेसिंग तोड़ते हुए नोएडा वाली रोड पर आकर पलट गई।

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही बाजना टोल चौकी इंचार्ज निर्दोष सिंह सेंगर पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां उपचार के दौरान दरोगा रॉबिन तेवतिया की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरोगा के परिजनों को सूचना दे दी गई। वहीं, घायल दरोगा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...