1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. यमुना एक्सप्रेस : कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस टायर फटने से बेकाबू होकर पलटी

यमुना एक्सप्रेस : कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस टायर फटने से बेकाबू होकर पलटी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यमुना एक्सप्रेस : कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस टायर फटने से बेकाबू होकर पलटी

अलीगढ़ : एक भयानक हादसा टला है और कई लोगों की जान बच गयी। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गई।

हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि दर्जनभर यात्री हुए घायल हो गए हैं। घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएचसी टप्पल समेत विभिन्न अस्पतालों में कुछ घायलों को भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी और स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर है।

कानपुर से कल्पना ट्रेवल्स की प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। बस में करीब 40 से 45 यात्री थे।

शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर गांव देवाका के निकट बस का पिछला टायर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया।

बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के साथ पलट गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल, सीएचसी टप्पल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है।

घायलों में अजय शर्मा पुत्र सतीश चंद शर्मा (50) निवासी फरीदाबाद, अमित यादव पुत्र धर्मेंद्र यादव (26) निवासी दिल्ली, अयूब खान पुत्र नसीम खान उम्र (23) निवासी रायबरेली, अखिता पुत्री राजेश उम्र (23) निवासी कानपुर, कृष्णा पुत्र राजेंद्र सिंह (18) निवासी शारदा नगर कानपुर, राधेश्याम पुत्र रामप्रसाद (37) निवासी कानपुर शामिल हैं।

मौके पर एडीजी जोन आगरा, आईजी रेंज अलीगढ़, एसएसपी अलीगढ़, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी खैर, थाना प्रभारी खैर, थाना प्रभारी टप्पल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...