रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
नई दिल्ली : एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था । जिसमें प्रिया आंख मारती नज़र आयी थी । सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस अंदाज को खूब पसंद किया था । जिसके बाद से प्रिया प्रकाश विंक गर्ल के नाम से मशहूर हो गयी । एक बार फिर सोशल मीडिया पर विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर का वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें वो एक्टर संग रोमांस करती नज़र आ रही हैं ।
दरअसल, प्रिया फिलहाल अपने फिल्म ‘चेक’ के प्रोजेक्ट में बिजी हैं । फिल्म के गाने ‘निनु चुडाकुंडा’ का टीजर लॉन्च हुआ है । इस गाने में प्रिया प्रकाश का बिल्कुल अलग अंदाज दिखाई पड़ रहा है । वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं । वीडियो में प्रिया, एक्टर नितिन के साथ रोमांस करती नज़र आ रही हैं । इस सॉन्ग का टीजर 49 सेकंड का है ।
गाने का टीजर लांच होते ही वायरल हो गया है । बीते दिन ही लॉन्च हुए इस टीजर की वजह से प्रिया प्रकाश ट्विटर की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर आ गईं । टीजर देखने के बाद फैंस उनकी दिलकश अदाओं के दीवाने हो गए हैं । वीडियो में प्रिया का डांस देखने लायक है, एक्ट्रेस सांग में जबरदस्त डांस कर रही हैं । इसका म्यूजिक कल्याणी मलिक ने कंपोज किया है ।
बता दें कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में ये फिल्म प्रिया की डेब्यू फिल्म है । इस फिल्म की रिलीज डेट 26 फरवरी है । फिल्म को चंद्राशेखर येलेती ने डायरेक्ट किया है । इस फिल्म में नितिन और प्रिया प्रकाश के अलावा बॅालिवुड फेम रकुलप्रीत सिंह लीड रोल में हैं । फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग प्रिया प्रकाश और नितिन पर फिल्माया गया है । फिल्म के लीड एक्टर नितिन ने टीजर को फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा,”फिल्म चेक का सुंदर गाना निनु चुडाकुंडा का वीडियो ये रहा ।” मालूम हो कि फिल्म को इससे पहले साल 2020 की गर्मियों में रिलीज किया जाना था, हालांकि, कोरोना महामारी के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया ।