आज का दिन भारत के लिए बेहद ख़ास है ,कुछ सपने ऐसे होते है जिनको पूरा होते होते एक पीढ़ी गुजर जाती है लेकिन आख़िरकार वो सपना पूरा हो ही जाता है ,और आज एक ऐसा ही सपना पूरा हो गया है।
दरअसल भारत के पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी जी ने एक सपना देखा था की भारत में दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग तैयार हो और सामरिक दृष्टि से भी वो देश के काम आ सके। उनके कार्यकाल में रूपरेखा तो बनी लेकिन साल 2004 के बाद काम ठंडा पड़ गया।
PM @narendramodi reached Sasse in Himachal Pradesh. He is on the way to inaugurate #AtalTunnel, a futuristic infrastructure project that will benefit several citizens. pic.twitter.com/RjsPWFSszz
— PMO India (@PMOIndia) October 3, 2020
लेकिन साल 2014 में उन्ही के शिष्य नरेंद्र मोदी पीएम बने और उन्होंने उनके सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया। आज भारत के नाम दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
आज भारत के इंजीनियर आर्ट का लोहा पूरी दुनिया देख रही है और इस पर गर्व कर रही है। आपको बता दे, सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इस सुरंग का नाम भी पूर्व पीएम अटल जी के नाम पर ही “अटल सुरंग ” रखा गया है।
अटल बिहारी वाजपेयी जी का देखा हुआ सपना आज पूरा हो रहा है। अटल टनल सम्पूर्ण हिमाचल की तरफ़ से अटल जी को श्रद्धांजलि है। आज 3 अक्तूबर को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री @narendramodi हिमाचल आकर टनल का उद्घाटन करेंगे।
#AtalTunnel pic.twitter.com/HTiOa7AD7h
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) October 3, 2020
मनाली और लेह के बीच की दूरी को यह सुरंग 46 किलोमीटर कम देगी और 4 घंटे बच जाएंगे। सुरंग को हिमालय के पीर पंजाल की पर्वत श्रृंखलाओं के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है।
आज पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया है। पहले घाटी छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी।