उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक महिला द्वारा व्यक्ति को पीटने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है । जिसमें कोर्ट में पेशी के दौरान महिला एक व्यक्ति को चप्पल से पीटती नज़र आ रही हैं । महिला ने ससुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुर की वजह से ही वह अपनी ससुराल में रह नहीं पा रही है । ससुर बहू को खाने-पीने के लिए भी नहीं देता था । इसी से परेशान होकर उसने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया ।
जानकारी के मुताबिक, ललितपुर जिले के नाराहट थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला की मध्य प्रदेश के जिला सागर के एक गांव में शादी हुई थी । महिला का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर परेशान करने लगे थे । जिसके बाद महिला ने इस संबंध में ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करावाया । दोनों का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है ।
बता दें कि इसी मुकदमे की पेशी के लिए महिला और उसके घरवाले कचहरी पहुंचे थे । तभी ससुराल पक्ष के लोग भी पेशी के लिए ललितपुर कचहरी आए थे । जिस दौरान महिला की नजर ससुराल वालों पर पड़ी और महिला का खून खौल उठा । जिसके बाद महिला ससुर का कॅालर पकड़कर उसे खरी-खोटी सुनाने लगी । महिला इतने पर ही नहीं रुकी बल्कि चप्पल निकाला और ससुर को पीटना शुरू कर दिया । महिला द्वारा ससुर को चप्पलों से पीटे जाने का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया । जो वीडियो वायरल हो गया ।