दिल्ली के खिलाफ एलिमिनेटर में हार के साथ ही हैदराबाद का सफर समाप्त हो गया है। हैदराबाद के बाहर होने से बल्लेबाज़ और हैदराबाद के पूर्व कप्तान केन विलियमसन काफी दुखी हैं। उन्होंने हैदराबाद की हार पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि फाइनल में न पहुंचना शर्मनाक है।
आपको बता दें कि दिल्ली के खिलाफ विलियमसन ने 67 रनों की पारी खेली थी इसके बावजूद हैदराबाद 17 रनों से मुकाबला हार गई और आईपीएल से बाहर हो गई।
विलियमसन ने हार के बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा – ” लक्ष्य का पीछा करते हुए जोखिम लेना जरूरी था। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन बीच में हम साझेदारी बनाने में कामयाब रहे। आईपीएल फाइनल नहीं खेल पाना शर्मनाक है। लेकिन हमारी टीम पिछले तीन हफ्ते के अपने प्रदर्शन पर गर्व कर सकती है। ”
उन्होंने आगे कहा – ”हमने शुरूआत में कई करीबी मुकाबले गंवाए। हर टीम इतनी मजबूत है कि गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती। हमें अपनी लय पाने में समय लगा। यह अच्छा सत्र रहा। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल था। युवाओं को कई मौके मिले जो उनके और टीम के भविष्य के लिये अच्छे हैं। ”