नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी और साली की फोटो कॉल गर्ल बताकर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं उस शख्स ने दोनों के मोबाइल नंबर भी शेयर किये। इसके बाद दोनों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और बहुत सारे ग्रुपों में भी शेयर कर दिया। इस दौरान दोनों महिलाओं को कई फोन आने लगे, जिस पर लोग गंदी-गंदी बाते करते थे।
दरअसल, मेरठ के थाना मुंडाली में एक महिला ने तहरीर दी है और अपने पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि शादी के बाद ही शख्स का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और पत्नी अक्टूबर 2019 से अपने पिता के घर ही रह रही थी।
पत्नी और उसके परिजनों का आरोप है कि पति दहेज की मांग करता था और मारपीट करता था जिससे परेशान होकर वह अपने पिता के घर आ गई थी। पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने उसका और उसकी छोटी बहन का फोटो और कॉल गर्ल बताते हुए उनका मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
पत्नी का यह भी आरोप है कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है, आरोपी कई महीनों से उनको परेशान कर रहा है। बताया गया कि चार महीने से लगातार ऐसी हरकतें कर रहा है। लगातार दोनों महिलाओं के पास अलग-अलग नंबरों से फोन आते हैं और उनका जीना दूभर हो गया है।
इस मामले में सीओ किठौर बृजेश सिंह का कहना है कि थाना मुंडाली के अजराड़ा गांव में एक सोनू नाम का व्यक्ति है जिसका पत्नी से विवाद चल रहा है, उसने अपनी पत्नी और पत्नी के परिजनों के खिलाफ फेसबुक पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट की है, जिसकी जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल जांच जारी है।