लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर शुरू हुई रामानंद सागर की रामायण के दोबारा प्रसारण ने दूरदर्शन की रेटिंग को कई और टीवी चैनल्स से काफी आगे लाकर खड़ा कर दिया है लेकिन अचानक से ऐसा क्या हुआ की इसी दूरदर्शन पर लोग भड़क उठे ?
दरअसल मसला यह है कि, शुक्रवार सुबह के एपिसोड में भगवान श्रीराम और रावण के बीच युद्ध दिखाया गया और शुक्रवार की शाम को यही एपिसोड रिपीट कर दिया गया।
बस फिर क्या था लोग गुस्सा हो गए और पूछ्ने लगे की ऐसा करने की क्या वजह थी ? एक यूजर ने लिखा, ‘रिपीट टेलीकास्ट दिखाकर तुमने आज रावण का वध होने से बचा लिया दूरदर्शन लेकिन अब कल क्या करोगे।
लेकिन इस सबके बाद खुद प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने जवाब देते हुए लिखा, युद्ध कांड एपिसोड में दर्शकों की ज्यादा रुचि देखते हुए अगले दो दिन तक रिपीट एपिसोड दिखाए जाएंगे।
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि शनिवार को रामायण खत्म हो जाएगा और रविवार सुबह उसका रिपीट टेलीकास्ट होगा और फिर रविवार रात से ‘उत्तर रामायण’ शुरुआत होगी।