बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती है। ऐसे में एक बार फिर ट्विंकल मीडिया से चेहरा छिपाने को लेकर सुर्खियों में हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन बाद में ट्विंकल ने खुद इसकी बड़ी वजह बताई है।
बता दे हाल ही में सोशल मीडिया पर विरल भियानी के अकाउंट द्वारा ट्विंकल खन्ना का एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो कि खास बात है कि ट्विंकल ने अपने चेहरा एक पेपर से छिपाया हुआ है। जिसके चलते ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहें है जिसके चलते इस पर जमकर कमेंट भी हो रहे हैं।
वीडियो पर पूछे गए फैंस के सभी सवालों का जवाब देते हुए ट्विंकल ने अपना यह वीडियों शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं कुछ नया करने के लिए अपनी आईब्रो बढ़ा रही हूं… एक बड़े खुलासे का इंतजार करें’। हालांकि ट्विंकल के इस खुलासे के बाद तो उनके फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा हो गया है।