1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत, गलत जानकारी देने पर चीन को भुगतने होंगे दुष्परिणाम

डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत, गलत जानकारी देने पर चीन को भुगतने होंगे दुष्परिणाम

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत, गलत जानकारी देने पर चीन को भुगतने होंगे दुष्परिणाम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा किया कि कोरोना को लेकर डब्ल्यूएचओ और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कथित रूप से गलत जानकारी देने के कारण चीन को दुष्परिणाम भुगतने होंगे। चीन के वुहान प्रांत से फैला कोरोना संक्रमण अब तक दुनियाभर में एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और 19 लाख 35 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित है।

व्हाइट हाउस में सोमवार को हुए एक संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने ट्रंप से सवाल किया कि इसके लिए चीन कोई दुष्परिणाम क्यों नहीं भुगत रहा, इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि आपको कैसे पता इसके कोई दुष्परिणाम नहीं है। ट्रंप ने कहा कि मैं आपको नहीं बताऊंगा। चीन को पता चल जाएगा। मैं आपको क्यों बताऊंगा। अमेरिका के सांसदो की चीन के खिलाफ टिप्पणियों के बारे में ट्रंप ने कहा कि आपको पता चल जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...