रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
आंध्र प्रदेश : कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। लोगों के बीच कोरोना का डर इस कदर पसरा है कि इंसान कोरोना से बचने के लिए जितना ज्यादा से ज्यादा कर सकते हैं, बचाव कर रहे हैं। कोरोना महामारी से खौफ खाने का एक मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है। जहाँ कोरोना संक्रमित को घर से बाहर देखकर पड़ोसी आग बबूला हो गए और पूरे परिवार को घर में बंद कर दिया।
‘द सन’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना आंध्र प्रदेश के नेल्लोर की है। यहां के एमआरएम रेजीडेंसी अपार्टमेंट में रहने वाला एक दंपति कोरोना पॉजिटिव है। सोमवार रात को जब कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति घर वापस लौट रहा था, तो सोसाइटी में रहने वाले एक परिवार ने उसे देख लिया। इसके बाद उसने सोसाइटी के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद नाराज पड़ोसियों ने पीड़ित के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा दिया और कुछ लोगों को पहरे के लिए वहां बैठा दिया। सोसाइटी वालों का कहना है कि इस तरह कोरोना संक्रमित व्यक्ति का घर के बाहर जाना सभी के लिए खतरनाक हो सकता है।
पड़ोसियों का आरोप है कि पीड़ित परिवार का मुखिया क्वारंटाइन नियम तोड़कर घर के बाहर गया था। इस वजह से उन्हें सख्त कदम उठाना पड़ा। पड़ोसियों ने पीड़ित के घर पर बाहर से ताला लगा दिया, ताकि वो फिर बाहर न निकल सके। इतना ही नहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि कोरोना मरीजों के घर के बाहर सोसाइटी के कुछ लोग पहरा भी देते रहते हैं।
वहीं, कोरोना पॉजीटिव महिला का कहना है कि उनके पति सोमवार रात को मजबूरी में घर से बाहर गए थे, क्योंकि कुछ दवाएं लेनी थीं और हमारी मदद करने वाला यहां कोई नहीं था। महिला ने बताया कि मंगलवार सुबह जब हमने पाया कि दरवाजे पर बाहर से ताला लगा दिया गया है, तो हमने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आकर ताला खुलवाया और पड़ोसियों से बातचीत की। पड़ोसियों की इस हरकत के बाद पीड़ित परिवार डरा हुआ है कि कहीं उनके साथ दोबारा ऐसा कुछ न हो।
आपको बताते चलें कि आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,759 नए मामले दर्ज किए गए है, जो पिछले साल 10 सितंबर के बाद से एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,97,462 तक पहुंच गई है।