रिपोर्ट : मोहम्मद आबिद
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में किसानों के आंदोलन पर ट्वीट करने के बाद से अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना के नाम से हर कोई वाकिफ है क्योंकि रिहाना ने किसानों के समर्थन में ट्विट किया था वहीं एक अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना ट्वीट कर फिर से विवादों में आ गई हैं और और उन्होंने इस बार हिन्दू देवी देवताओं के अपमान करने का काम किया है ।
when @PopcaanMusic said “me nuh wan ya wear no lingerie tonight fa me girl” @SavageXFenty pic.twitter.com/bnrtCZT7FB
— Rihanna (@rihanna) February 15, 2021
अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो टॉपलेस नजर आ रही हैं. इस फोटो में उन्होंने भगवान गणेश का एक नेकलेस पहन रखा है, बतादें की रिहाना को बैंगनी साटन की बॉटम पहने देखा जा सकता है, जिसके साथ बैंगनी रंग का नेकलेस है जिस पर भगवान गणेश की आकृति बनी हुई है।
ट्विटर पर यह तस्वीर ट्वीट करने के बाद रिहाना के खिलाफ गुस्सा निकाला जा रहा है बताया जा रहा है की रिहाना ने यह फोटो शूट अपनी अंडरगार्मेंट कंपनी savage x fenty के लिए कराया था।
षड्यंत्र के तेहत @rihanna ने नगन अवस्था में भगवान गणेश जी पेंडट पहन कर किया देवतावो का अपमान। क्या अब भी #Congress #Rihanna का समर्थन करेगी? या विरोध? https://t.co/7zUpnO05GL
— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) February 16, 2021
वहीं रिहाना का फोटो वायरल होने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है और बीजेपी नेता राम कदम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा की ‘यह देखना भयावह है कि कैसे रिहाना हमारे प्यारे भगवान गणेश का अपमान कर रही हैं। यह इस बात का पर्दाफाश करता है कि रिहाना के मन में भारतीय संस्कृति, परंपरा और हमारे मुद्दों के लिए कोई विचार या सम्मान नहीं है. उम्मीद है, कम से कम अब राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता भारत की छवि खराब करने में उनकी मदद लेना बंद कर देंगे. क्या वे उसकी आलोचना करेंगे या सत्ता की भूख प्यारे भगवान गणपति से बड़ी होगी?’।