1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: बैतूल लोकसभा सीट के 4 बूथ पर फिर होगा मतदान, 10 मई को वोटिंग

Loksabha Election: बैतूल लोकसभा सीट के 4 बूथ पर फिर होगा मतदान, 10 मई को वोटिंग

Loksabha Election: मध्यप्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के 4 मतदान केन्द्रों पर 10 मई को फिर से मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। बस में आग लगने से ईवीएम में हुई क्षति के कारण ऐसा करना पड़ रहा है।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Election: बैतूल लोकसभा सीट के 4 बूथ पर फिर होगा मतदान, 10 मई को वोटिंग

Loksabha Election: मध्य प्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों में 10 मई को पुनर्मतदान होगा। इन क्षेत्रों में सात मई को मतदान हुआ था, मगर बस में आग लग जाने से ईवीएम मशीनें प्रभावित हुई थीं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा।

इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्रमांक 129-अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र राजापुर, दूदर रैयत, कुंडा रैयत एवं चिखलीमाल में 10 मई (शुक्रवार) को फिर से मतदान कराने के आदेश दिए हैं। यह मतदान 10 मई (शुक्रवार) को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। 10 मई को सुबह साढ़े पांच बजे मॉकपोल की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए मतदान दल सामग्री सहित नौ मई को रवाना होंगे।

पुनर्मतदान में अमिट स्याही मतदाताओं के बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में लगाई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान की सूचना समस्त अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों सहित प्रेक्षकों को अनिवार्य रूप से देने एवं मतदान केंद्र के क्षेत्र में डोंडी (मुनादी) पिटवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी भारत निर्वाचन आयोग ने बैतूल के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए हैं।

गौरतलब है कि सात मई को मतदान कराकर लौट रही बस आग दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जिसकी जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजी गई थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आयोग को घटना के बारे में अवगत कराया गया था। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बैतूल के चार मतदान केंद्रों में पुनर्मतदान के आदेश दिए।

जापुर, कुंडा रैयत, चिखलीमाल और दुदर रैयत में फिर से वोटिंग

संसदीय सीट के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के राजापुर, कुंडा रैयत, चिखलीमाल और दुदर रैयत में पुनर्मतदान होगा. पुनर्मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है।

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा, “मतदान के बाद पर्यवेक्षक द्वारा जांच का प्रावधान होगा। मतदान केंद्रों के 3 किमी के दायरे में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. सभी व्यवस्थाएं युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।” इससे पहले बैतूल जिले में मतदान अधिकारियों और ईवीएम से भरी एक बस में गौला गांव से लौटते समय आग लग गई थी। बस में 36 लोग सवार थे। बैतूल के एसपी निश्चल झारिया ने कहा कि आग यांत्रिक खराबी के कारण लगी थी। लेकिन घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई थी।

4 ईवीएम को हुआ था नुकसान

7 मई को हुए मतदान के बाद पॉलिंग ऑफिसर छह मतदान केंद्रों की ईवीएम लेकर बस से चले गए थे। यांत्रिक खराबी के कारण बस में आग लग गई थी। इस दौरान दो ईवीएम क्षतिग्रस्त नहीं हुई हैं, जबकि चार अन्य को थोड़ा नुकसान हुआ था। बस में आग लगने सेबस के दरवाजे जाम होने के कारण बस की खिड़कियों के शीशे किसी तरह तोड़कर सभी लोग बस से बाहर निकले थे। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई थी। फिर उन्हें हें दूसरी बस से आगे भेजा गया था। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...