छिंदवाड़ा, मंडला, सीधी, शहडोल, जबलपुर और बालाघाट सहित मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों में शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान है। गुरुवार दोपहर तक सभी पोलिंग बूथों पर मतदान दल इवीएम, वीवीपैट सहित अन्य जरूरी साम्रगी लेकर पहुंच जाएंगी। मतदान से 48 घंटे पहले से चुनावी शोरगुल बंद है। प्रत्याशी वन टू वन संपर्क कर जरूर अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सागर, भिण्ड, पन्ना और खजुराहो लोकसभा के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम मोहन यादव सुबह 10.30 बजे भवानी चौक सोमवारा में भोपाल लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा का नामांकन दाखिल कराएंगे। 12.35 बजे सागर पहुंचकर नामांकन और जनसभा में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे भिण्ड स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शाम 6 बजे सीएम मोहन पन्ना जिले के पवई में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहों लोकसभा के प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा के साथ रोड शो में शामिल होंगे। साथ ही सीएम कुआतात मां कंकाली मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। रात 10:10 मिनट पर मुख्यमंत्री डॉ यादव खजुराहो से भोपाल रवाना होंगे।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज नर्मदापुरम (होशंगाबाद) दौरे पर रहेंगे। पीसीसी चीफ होशंगाबाद लोकसभा में चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा और गाडरवारा में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे तेंदूखेड़ा और दोपहर 2:30 बजे गाडरवारा में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीसीसी चीफ कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के पक्ष में प्रचार करेंगे।