देश में लोकसभा चुनाव का सियासी अखाड़ा सज गया है। राजनीतिक पार्टियां दो-दो हाथ कर रही हैं। एक-दूसरे पर बयान बाजी पर रही हैं।इसी बिच राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस नेता आज राजधानी में पीसीसी दफ्तर में प्रेस से बात करते हुए कहा कि देश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई हुई है ।
उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने आम आदमी को टैक्स के बोझ तले दबा दिया है । निष्पक्ष राजनीति करने वालों के घर जांच एजेंसियां बिताई जा रही है विवेक तंखा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी गारंटी में साफ कहा है यदि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो सबसे पहले कानून व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाएगा और जांच एजेंसियों को स्वतंत्र काम करने दिया जाएगा।