इस वक़्त पुलिस लॉकाडाउन का सख्ती से पालन करा रही है और जो लोग नहीं मान रहे है उनको समझा भी रही है। लेकिन हर पुलिस वाले का काम करने का स्टाइल अब एक जैसा तो होता नहीं और उसमे भी कानपुर पुलिस तो जानी ही अपने अलग अंदाज़ के लिए जाती है।
तो ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कानपुर पुलिस का है। यह वीडियो जूही गौशाला के पास का है, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस अनोखे ढंग से सबक सिखा रही है।
इस वीडियो में आप देख सकते है कि पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दरोगा ने इन लोगों पर फूलों की बारिश की। आरती के बाद इन लोगों को पुलिस ने प्रसाद के रूप में केला भी दिया।
जिसके बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके है और कह रहे है कि वाह भई, पुलिस हो तो कानपुर जैसी !