कोरोना वायरस के संकट के चलते देश में इक्कीस दिन का लॉक डाउन है और ऐसे में एक साथ लोगों के जमा होने की भी मनाही है लेकिन कई बार लोग कई तरिके निकाल लेते है लेकिन इस बार पुलिस भी ऐसे लोगों से पांच कदम आगे निकल गयी है।
दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग छत पर बैठकर ताश के पत्ते खेल रहे है लेकिन पुलिस ड्रोन की मदद से इन लोगों को देखने में कामयाब हो जाती है।
इसके बाद आवाज़ आती है ” फोटोग्राफ के आधार पर अगर आप झुंड बनाकर बैठेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.,आप लोग अपने घर पर रहें, अगर ड्रोन कैमरे में आपका फोटोग्राफ आ गया तो सख्त कार्रवाई होगी। ” जैसे ही इनको आवाज़ सुनाई देती है सभी लड़के दुम दबाकर भागने लगते है।
इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे है और इसको 6 मिलियन से अधिक लोगों ने टिक टोक पर देखा है।