लॉकडाउन के बाद से ही सड़के सुनसान है और प्रकृति अपने पुराने स्वरुप में वापिस लौट रही है। साफ आसमान, सफ़ेद रुई के जैसे उसके ऊपर से गुजरते बादल और पक्षियों की मस्ती।
दरअसल जबसे लॉकडाउन हुआ है पक्षियों और जानवरों का सड़कों पर आना आम हो गया है। वो वाहन जो कभी उनको कुलचकर निकल जाया करते है अब सड़कों पर नहीं है। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई वीडियो वायरल हुए है जानवर सड़क पर आ गए हो।
अब राष्ट्रीय पक्षी मोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है और यह वीडियो चंडीगढ़ की सड़क पर नाचता दिख रहा है। यह एक शानदार वीडियो है।
डॉ. अब्दुल जोकि आईएफएस ऑफिसर हैं, उन्होंने यह वीडियो शेयर किया है और यह वीडियो देखने के बाद लोगों ने इसे जमकर शेयर किया है।