इस वक़्त देश में इक्कीस दिन का लॉकडाउन है और ऐसे में पुलिस, डॉक्टर नर्स ये सब अद्भुत कार्य कर रहे है जिनके कारण हम घरों में सुरक्षित है। इस लॉकडाउन के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ जो की टीम इंडिया को 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले जोगिंदर शर्मा का है।
लॉकडाउन के दौरान खुद सड़कों पर आकर जनता से उन्होंने अपील करते हुए कहा की वो घरों में ही रहे। उनके इस काम की तारीफ़ तो खुद आईसीसी ने ट्वीट करके भी कर दी है। हरियाणा के हिसार शहर में डीएसपी जोगिन्दर को आईसीसी ने असली हीरो बताया।
आईसीसी के इस ट्वीट को लोगों ने बहुत पसंद किया और लोग इस जमकर शेयर कर रहे है वही अब जोगिन्दर शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वो लोगों से यही कहते हुए नज़र आ रहे है कि वो अपने अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे।
आपको बताते चले, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा ने ही डाला था. ये मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था