एक घर के बाथरूम में करीब 5 फ़ीट लंबा लम्बा सांप मिला है। दरअसल घर मे रहने वाला सदस्य जैसे ही बाथरूम में गया वैसे ही बाथरूम में सांप दिखाई दिया।
आनन फानन में SOS वाइल्ड लाइफ की टीम को खबर की गई तो SOS वाइल्ड लाइफ की टीम पहुंच गई।
टीम ने सांप का रेस्क्यू किया और सांप को पकड़ लिया। करीब आधे घण्टे तक सांप का रेस्क्यू चला उसके बाद SOS की टीम ने सांप को जंगल मे छोड़ दिया।